क्या दुनिया में मंदी आने वाली है ? हो सकता है कि आपको ये लग रहा हो कि देश में तो राजनीतिक और धार्मिक लड़ाइयों के अलावा कोई दूसरी खबरें सुनाई नहीं दे रही हैं, तो फिर ये अचानक आर्थिक मंदी का सवाल कहां से आ गया ? ये सवाल बहुत महत्वपूर्ण है.. हम पहले ही ये साफ कर दें कि हम आपको डरा नहीं रहे हैं और ना ही चिंता में डाल रहे हैं.. लेकिन आपको जागरूक जरूर कर रहे हैं... क्योंकि इससे आप भी इंकार नहीं कर सकते हैं कि बीते कुछ महीनों में महंगाई बेतहाशा बढ़ गई है... फिर चाहे वो पेट्रोल डीजल के दाम हों, खाने पीने की चीजों के दाम हों या फिर कुछ और... लेकिन क्या मंदी के लिए सिर्फ महंगाई ही जिम्मेदार है ? ऐसा नहीं है.. तो फिर मंदी का सवाल क्यों उठ रहा है.. ये समझने के लिए आपको अगले कुछ मिनट हमारे साथ ध्यान से समझना होगा.. तो सबसे पहले ये समझिए कि आर्थिक मंदी क्या होती है ?