हैदराबाद से सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बढ़ती आबादी (Population) को रोकने के लिए कानून बनाने, पीएफआई (PFI) पर पाबंदी लगाने जैसे कई मुद्दों पर एबीपी न्यूज से बात की. असदुद्दीन ओवैसी ने जनसंख्या रोकने को लेकर कानून को लेकर एबीपी न्यूज से कहा कि मोदी सरकार राज्य सभा में कह चुकी है कि कोई भी जबरन कानून नहीं बनाएंगे. ऐसा ही सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में भी लिखकर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में 2030 तक बिना कानून के ही जनसंख्या नियंत्रित हो जाएगी.