Kanwar Yatra 2022 : हरिद्वार गंगा में डूबते युवक को बचाने के लिए जल पुलिस ने लगा दी जान, Haridwar
#haridwarnews #haridwarkawadyatra2022 #amarujala #uttarakhand
कावड़ मेला शुरू हुए अभी एक दिन भी नहीं हुआ है कि आज ही कावड़ियों की डूबने की घटना सामने आने लग गई है ताजा मामला पतंजलि पार्किंग के पास के घाट का है जहां रावतपुरा आश्रम के पास से कुछ कावड़ियों ने गंगा नदी पार करनी चाहिए दो युवकों ने तो गंगा नदी पार कर ली लेकिन एक युवक डूबने लगा लेकिन हरिद्वार जल पुलिस की तत्परता से युवक की जान बच गयी ।
:- आपको बता दे कि जल पुलिस के गोताखोर सनी कुमार ओर विक्रांत की तत्परता से हरिद्वार घूमने आए सोनीपत हरियाणा से साहिल की जान जान बच गई