Presidential Election 2022: 18 July को राष्ट्रपति चुनाव के लिए देशभर में वोटिंग होने जा रही है और 21 July को ये पता चल जाएगा कि Draupadi Murmu और Yashwant Sinha में से India का अगला President कौन होने वाला है. लेकिन क्या आपने ये सोचा कि एक तरफ जहां एक महिला राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी ठोक रही हैं वहीं उस पद के लिए Vote करने वालों में कितनी Women Voters होंगी. यानी कुल वोटों में से इस बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए महिलाओं की वोटें कितनीं होंगी. इस अहम सवाल का जवाब जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.