एडवोकेट के घर पर पथराव करने और ऐप कॉल के द्वारा धमकी देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
2022-07-14 15
खोह नागोरियान थाना पुलिस ने एडवोकेट के घर पर रात को पथराव करने और ऐप कॉल के द्वारा धमकी देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने वारदात के समय काम में ली गई कार को बरामद किया हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।