President Election 2022: मोदी-शाह के आगे नहीं टिक पाया विपक्ष, कांग्रेस के सभी कदम हुए फुस्स

2022-07-14 45,323

#presidentelection2022 #congress #modi
President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव, ये महज देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान होने वाले व्यक्ति का चुनाव नहीं है, बल्कि 'मिशन 2024' यानी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष का प्रैक्टिस मैच भी है। केंद्र में पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह की जोड़ी ने ऐसा चक्रव्यूह रचा है कि उसमें विपक्ष पूरी तरह उलझ कर रह गया है।