MP: तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

2022-07-14 56

MP. तेंदूखेड़ा (Tendukhera) से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा (Congress MLA Sanjay Sharma) के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Demartment) ने छापा (Raid) मारा है...आयकर विभाग ने जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, अनूपपुर और तेंदूखेड़ा में रेड की है...जबलपुर (Jabalpur) के हवाबाग में भी संजय शर्मा के बंगले पर आयकर विभाग की टीम मौजूद है...आपको बता दें कि संजय शर्मा का शराब (Liquor) और रेत (Sand) का कारोबार है...सूत्रों के मुताबिक टैक्स चोरी (Tax Evasion) की शिकायत (Complaint) पर यह छापेमारी की गई है...

Videos similaires