भोपाल,14 जुलाई। राजधानी के शाहजनाबाद में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया। जहां बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी बड़े भाई ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि छोटा भाई मां के साथ मारपीट कर रहा था। उसे जब रोकने का प्रयास किया, तो वे मानने को तैयार नहीं हुआ। गुस्से में आकर उसने छोटे भाई को कांच की बोतल मार दी। इससे उसकी थोड़ी देर बाद मौत हो गई।