RATLAM: फर्जी मतदान पर बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विवाद, जमकर मारपीट; वीडियो हुआ वायरल

2022-07-14 31

RATLAM. यहां दूसरे चरण के मतदान (Polling) के आखिरी दौर में हंगामा (Ruckus) हो गया...दरअसल कांग्रेस की पार्षद पद की प्रत्याशी स्नेहलता झालानी (Councillor candidate Snehlata Jhalani) के पति कांग्रेस नेता राकेश झालानी (husband Congress leader Rakesh Jhalani) ने फर्जी मतदान (fake voting) का आरोप लगाया...इसी बात को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट (assault) शुरू हो गई... विवाद के बाद कांग्रेस नेता पत्नी और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए...काफी देर तक यह सियासी ड्रामा चलता रहा...इसके बाद कांग्रेस नेता ने एसडीएम (SDM) को आवेदन (application) दिया...दरअसल कांग्रेस नेता का आरोप था कि इस वार्ड में उन्होंने फर्जी मतदान करते हुए एक युवक को पकड़ा था....लेकिन प्रशासन ने बिना किसी कार्रवाई के ही युवक को छोड़ दिया...

Videos similaires