देखें वीडियो : एक घंटे में 16 मिमी बारिश, लोगों ने अधिकारियों को जमकर सुनाई
2022-07-14
139
रतलाम में एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने जिले को तरबतर कर दिया है। कुल १६ मिलीमीटर बारिश से गांव तालाब बन गए। जिले में नामली - सेमलिया मार्ग बंद हो गया है। लोगों ने अधिकारियों को घेर लिया और जमकर सुनाई है।