BALRAMPUR: बाइक टकराने पर दरोगा की दबंगई, थाने में युवक पर तानी पिस्टल

2022-07-14 16

BALRAMPUR. यूपी के बलरामपुर (Balrampur) से पुलिस की दबंगई (Dabangai) का वीडियो (Video) सामने आया है....वीडियो में दरोगा थाने के अंदर युवक पर पिस्टल (Pistol) ताने दिख रहा है...युवक पिस्टल देख गिड़गिड़ाता रहा....10 सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक थाने में बेंच पर बैठा है...उसके गले पर दरोगा ने हाथ रखा है..दूसरे हाथ में पिस्टल है...दरोगा उसे पिस्टल दिखाकर धमकाता दिख रहा है...इस दौरान युवक लगातार हाथ जोड़ता रहा और छोड़ने की मिन्नत करता रहा...लेकिन दरोगा ने युवक को 5 बार धक्का देने के बाद क्या कहा...आप खुद ही सुन लीजिये...घटना जिले के ललिया थाने की है...वीडियो सामने आने के बाद दरोगा को सस्पेंड (Suspended ) कर दिया गया है...ललिया थाने में तैनात दरोगा अरुण कुमार गौतम और पीड़ित मोहित कुमार दीक्षित की बाइक की आपस में टक्कर हो गई थी...इससे नाराज दरोगा युवक को थाने ले गया...और पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी भी दी...वायरल वीडियो 12 जुलाई का है...

Videos similaires