MANDSAUR: बेटी ने बताई सौतेली मां के जुल्म की दास्तां, देखिए 7 साल की मासूम ने क्या कहा

2022-07-14 56

MANDSAUR. 7 साल की मासूम (Innocent) बच्ची पर हुए इस सितम की कहानी सुनकर आप जरूर यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की क्या कोई ऐसा भी कर सकता है...सौतेली मां (Stepmother) ने बेटी पर इतने जुल्म ढहाए कि जिसने भी इसे देखा उसके आंसू आ गए....मामला मंदसौर (Mandsaur) के गुड़भेली गांव का है...यहां एक दंपति (Couple) ने खुद की औलाद नहीं होने पर एक बच्ची को गोद लिया...लेकिन जब कुछ साल बाद उसके यहां बेटा पैदा हुआ...तो उसने जुल्म की ऐसी दास्तां लिखी...कि हर इंसान के दिल में अब उस महिला के लिए नफरत और गुस्सा है....सौतेली मां गोद ली गई बेटी पर सितम करने लगी.... मारपीट (Assault) के साथ-साथ वो उसे छत से उल्टा लटका देती थी... भूखा रखती थी...जब इन यातनाओं का वीडियो सामने आया तो पुलिस (Police) ने सौतेली मां और उसके पिता को गिरफ्तार किया...

Videos similaires