भीलवाड़ा में एक घंटे में गिरा ढाई इंच पानी
2022-07-13
69
भीलवाड़ा. शहर समेत जिले में बुधवार को मेघ मेहरबान हुए। मेघों ने पूर्वसंध्या पर सावन का जोरदार स्वागत किया। शहर में एक घंटे झमाझम हुई। सड़कें तलैया बन गई तो नाले उफन पड़े। दोपहर में बारिश ने पारा तीन डिग्री सेल्सियस गिरा दिया।