Free Booster Dose: कोरोना (Covid 19) की लहर थमती नहीं दिख रही है.... पिछले कुछ दिनों से रोजाना कोरोना (Rise Of Covid Cases) के मामले 12 हजार के पार बने हुए हैं.... किसी दिन 13 हज़ार, तो किसी दिन 16 हजार... तो किसी दिन 18 हजार.... कोरोना के नए केस (Covid New Cases) आ रहे हैं... राहत की बात ये है कि केंद्र सरकार जल्द ही बूस्टर डोज फ्री (Free Booster Doze) करने जा रही है....