पानी से परेशान होकर महराजगंज में महिलाओं ने भाजपा विधायक को कीचड़ से नहलाया, Maharajganj MLA Video
#maharajganjnews #uttarpradesh #bjpmla #amarujala
महराजगंज जिले में बारिश न होने से किसान परेशान हैं। मान्यता है कि किसी व्यक्ति के ऊपर कीचड़ फेंकने से या उसे नहलाने से इंद्र भगवान खुश होते हैं और बारिश कराते हैं। नगर के पिपरदेउरा की महिलाओं ने सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को मंगलवार रात कीचड़ से नहला दिया। महिलाओं ने कहा कि अब इंद्र भगवान खुश होंगे और बारिश होगी।