श्रीलंका में जनता का प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है. कोलंबो (Colombo) में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी (Protesters) पीएम आवास (PM Residence) में घुस गए. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. पीएम हाउस के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी भी हटने के लिए तैयार नहीं है.