राष्ट्रपति राजपक्षे उनकी पत्नी के साथ श्रीलंका छोड़ भागे, Air Force ने की खबर की पुष्टि

2022-07-13 343

लंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे बुधवार तड़के देश छोड़कर भाग गए. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने इमिग्रेशन अधिकारी का हवाला देते हुए बताया है कि राष्ट्रपति, उनकी पत्नी और दो सुरक्षाकर्मी श्रीलंका वायुसेना के विमान में सवार होकर मालदीव की राजधानी माले निकल गए. इमिग्रेशन सूत्रों के मुताबिक राजपक्षे, उनकी पत्नी और दो अंगरक्षक एंटोनोव -32 सैन्य विमान (Antonov-32 Military Aircraft) में सवार चार यात्रियों में शामिल थे, जिन्होंने श्रीलंका के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. माले में एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि मालदीव पहुंचने पर उन्हें पुलिस सुरक्षा के तहत एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया

Videos similaires