RATLAM: वित्त मंत्री पर आचार सहिंता का उल्लंघन करने का आरोप, कांग्रेसियों ने घेरा तो मंत्री ने कहा- कॉफी पीने आया था

2022-07-12 25

RATLAM. हंगामे (Ruckus) का यह वीडियो (Video) शहर के स्टेशन रोड से सामने आया है... यहां पहुंचे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) ने उन्हें घेर लिया जमकर हंगामा किया...दरअसल 13 जुलाई को रतलाम (Ratlam) में मेयर और पार्षद पद के प्रत्याशियों (candidate) के लिए वोटिंग होनी है... कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वोटिंग से एक दिन पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इस तरह शहर में घूम रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं.... कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंत्री जी लोगों को पैसा (money) बांट रहे हैं....हालांकि वीडियो में वित्त मंत्री सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं...उनका कहना है कि वो यहां कॉफी (coffee, ) पीने आए थे...कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामे के बीच जगदीश देवड़ा तुरंत ही गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए....इस दौरान कार्यकर्ता उनसे सवाल (questions) पूछते और उनकी गाड़ी के पीछे भागते हुए नजर आ रहे हैं....

Videos similaires