बीजेपी कांग्रेस शासित राज्यों में तो कांग्रेस के विधायकों को तोड़ ही रही है. अब उसकी नजर भाजपा शासित राज्यों में भी कांग्रेस को और उसके विधायकों को तोड़ने की है, ताकि बीजेपी को किसी भी चुनाव में कांग्रेस की चुनौती का सामना न करना पड़े. यही वजह है कि बीजेपी कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तो विधायकों को तोड़ने को तैयार है ही, गोवा, उत्तराखंड जैसे राज्यों में सरकार बनाने के बाद भी कांग्रेसी विधायकों को तोड़ने में लगी है. गुजरात और राजस्थान में चुनाव हैं, तो वहां भी बीजेपी की नजर कांग्रेस के विधायकों पर है. आखिर कांग्रेस को इस तरह से तोड़ने के पीछे क्या है बीजेपी का गेम प्लान, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.