विश्व की सबसे कठिन religious yatras में शुमार Shrikhand Mahadev Yatra जहां यात्रियों को रोमांच से भर देती है। वहीं Shrikhand Mahadev के दर्शन के लिए pilgrims को बेहद मुश्किल और जोखिम भरी 32 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चलनी पड़ती है। इस वर्ष से श्रीखंड महादेव यात्रा 11 से 24 जुलाई तक प्रशासन की देखरेख में होगी। 18,570 feet ऊंचाई पर श्रीखंड महादेव तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 32 km का पैदल सफर करना पड़ता है।