Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा में क्या खाना चाहिए क्या नहीं । Boldsky *Religious

2022-07-12 17

गुरु पूर्णिमा 2021 का त्योहार नजदीक है. हिंदू धर्म में सबसे शुभ त्योहारों में से एक, इस दिन को शिक्षकों, गुरुओं के सम्मान में मनाया जाता है. अन्वर्स्ट के लिए, 'गुरु' संस्कृत शब्द है शिक्षक के लिए. परंपरागत रूप से, इस दिन को भारत, नेपाल और भूटान में हिंदुओं, बौद्धों और जैनियों द्वारा चिह्नित किया जाता है. गुरु पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा या व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है. हर साल, यह हिंदू कैलेंडर के अनुसार 'आषाढ़' के महीने में पूर्णिमा पड़ता है.इस बार गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई को है । आईए जानते है इस दिन क्या करें क्या न करें ।

The festival of Guru Purnima 2021 is near. One of the most auspicious festivals in Hinduism, this day is celebrated in honor of teachers, gurus. For Anverst, 'Guru' is the Sanskrit word for teacher. Traditionally, this day is marked by Hindus, Buddhists and Jains in India, Nepal and Bhutan. Guru Purnima is also known as Buddha Purnima or Vyas Purnima. Every year, it falls in the month of 'Ashadha' according to the Hindu calendar. This time Guru Purnima is on 13th July. Let us know what to do and what not to do on this day.

#GuruPurnima2022 #GuruPurnimaKeDinKyaKhayeKyaNahi

Videos similaires