संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उनके साथ काम करने की हर कलाकार की चाहत होती है. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है. अब जबकि संजय फिल्म 'हीरामंडी' (Sanjay Leela Bhansali Heeramandi) पर काम कर रहे हैं. ऐसे में हाल ही में एक तस्वीर सामने आयी है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि भंसाली ने एक बड़ी बाजी खेली है. जिसमें वो असफल भी हो सकते हैं. आज हम आपको इसी मामले के बारे में बताने वाले हैं.
#SanjayLeelaBhansaliNews #SanjayLeelaBhansaliHeeramandi #MumtazinHeermandi