REWA: वार्ड में शराब बांटने का विरोध करना पड़ा भारी, कांग्रेस प्रत्याशी के पति पर हुआ जानलेवा हमला

2022-07-12 57

REWA. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव (Panchayat and Body Elections) का दौर जारी है.... इस बीच प्रत्याशियों, समर्थकों और पार्टी नेताओं के बीच अनबन की खबरें भी जमकर सामने आ रही है....इस बीच रीवा (Rewa) में वार्ड 15 के कांग्रेस प्रत्याशी (Congress candidate) के पति पर जानलेवा हमला हुआ है....पूर्व पार्षद अशोक पटेल ( former councillor Ashok Patel) के साथ देर रात जमकर मारपीट (assault) की गई... खबर के मुताबिक अशोक पटेल वार्ड में शराब (liquor) बांटने का विरोध कर रहे थे...अशोक पटेल ने बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद रामराज पटेल (former councillor Ramraj Patel) और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है....आपको बता दें कि इससे पहले दतिया (Datia) में भी दो प्रत्याशियों और उनके समर्थक आपस में भिड़ गए थे...इस खूनी संघर्ष में एक युवक की गोली मारकर हत्या (murder) कर दी गई थी...फिलहाल पुलिस (police) अशोक पटेल पर हुए हमले को लेकर जांच में जुटी है...

Videos similaires