मुंबई (Mumbai) की सड़को पर हैं गड्डे ही गड्डे लेकिन बीएमसी दावा कर रही है कि उसने 1 अप्रैल से 7 जुलाई के बीच सड़को के 7000 हजार गड्डे भरे और हर वार्ड को गड्डे भरने के लिए दिए गये हैं 2 करोड़ रूपये. एबीपी न्यूज ने बीएमसी के इस दावे का किया रियलटी चेक। जिसकी हमने शुरूआत की मुंबई के बॉडर दहिसर इलाके से, देखिए abp news के खास शो Ghanti Bajao में.