Video Story- घाटी से नीचे उतर रही बस पलटते हुए खाई के मुहाने पर अटकी, बच गई 55 यात्रियों की जान

2022-07-11 14

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम-बैहारघाट-जैतहरी मुख्य मार्ग पर १० जुलाई की सुबह ५५ यात्रियों से भरी बस उस समय गहरे खाई में गिरने से बच गई, जब घाट से नीचे उतरते समय चालक का नियंत्रण बस से हट गया। सडक़ के किनारे बेरिकेट को तोड़ते हुए सडक़ से नीचे पलटते चली गई। आलम यह रहा कि खाई के मु