श्रीलंका दिवालिया हो गया है और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे फरार हैं। श्रीलंका में धर्म की राजनीति ने उसे चौपट कर दिया। वहां के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सिंहल बौद्धों की राजनीति की और सामने विरोध में खड़ा कर दिया तमिलों और मुस्लिमों को। सिंहलों ने वोटों से राजपक्षे की झोली भर दी लेकिन राजपक्षे की नीतियों ने श्रीलंका की झोली खाली कर दी। देखिए हमारी खास रिपोर्ट।