Kaali Poster Controversy: BJP पर भड़कीं Mahua Moitra, ट्विटर पर छिड़ी वॉर

2022-07-11 4

#kaali #mahuamoitra #bjp #mamtabanerjee

फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई के फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर देश भर में मचा हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है...और अब इस मुद्दे पर tmc सांसद महुआ मोइत्रा फिर विवादों में घिरती हुई दिख रही हैं..सांसद महुआ मोइत्रा बीजेपी पर भड़क चुकी हैं...ट्वीट के जरिए TMC सांसद महुआ मोइत्रा और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया वॉर छिड़ी हुई है
फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर किया था...जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था, इसके साथ ही मां काली के हाथ में LGBT समुदाय का झंडा भी दिखाया गया था