Gujarat Rains : Ahmedabad में आसमान से आफत ! शहर के ज्यादातर अंडरपास हुए बंद

2022-07-11 46

वलसाड के कपरादा में भारी बारिश के चलते सभी नदियां उफान पर हैं.. कपराड़ा की एक मुख्य सड़क पर सिर्फ पानी का साम्राज्य दिख रहा है.. पानी सड़क के एक और से दूसरी ओर तेज धार के साथ बह रहा है.. गाड़ियों का आना जाना पूरी तरह बंद है.. ये तुलसी नदी में आई बाढ़ का परिणाम है.. नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है.. कपराडा में पिछले 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हुई है.. 

Videos similaires