Bihar: बारिश के आस लगाए बैठे किसान, Bihar के कुछ इलाकों में सूखे के हालात

2022-07-11 3

#bihar #barish #biharfarmers

बिहार में इन दिनों गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर ऱखा है...कई दिनों से उतर पूर्वी भारत राज्याों के किसान बारिश के इंतजार में उम्मीद लगाए बैठे हैं...जहां जुलाई में झमाझम बारिश से किसानों के खेत लबालब भर जाते थे तो वहीं इस साल अभी तक मौसम का मिजाज बिल्कुल सूखा ही रह गया है...कुछ इलाकों में हल्की फूल्की बारिश ने किसानों पर थोड़ी रमहत तो बरसाई लेकिन फिर भी बिहार समेत यूपी के किसानों को धान की फसलों के साथ-साथ खरीफ की फसलों के लिए पानी की अभी भी कमी पड़ रही है
क्योंकि धान और खरीफ की फसलों के लिए किसानों को जितनी उम्मीद थी उतनी भी बरसात नहीं हुई है

Videos similaires