श्रीलंका से आई ताजा तस्वीरें दिखाते हैं आपको...श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन पर जनता का कब्जा है...एक तरफ श्रीलंका की जनता दाने दाने को मोहताज थी..वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति भवन में अनाज का भंडार जमा था...अब जनता ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा किया तो एक एक करके सारे सच सामने आ रहे हैं। कई महीनों से खाने पीने के सामानों की किल्लत है श्रीलंका में...अब जनता ने राष्ट्रपति भवन में ही मानो लंगर खोल दिया है.....