Assam में Shiva-Parvati की बाइक चलाती तस्वीर पर बवाल, असम में Inflation के Protest में नुक्कड़ नाटक कर रहे थे

2022-07-10 38

असम के नागांव में भगवान शिव का रोल प्ले करने वाले एक एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक्टर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी एक्टर किसी सामाजिक मुद्दे पर भगवान शिव के वेश में बीच सड़क पर नुक्कड़ नाटक कर रहा था. इसी दौरान भगवान को गलत तरीके से से पेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

#Assam #LordShiva #Protest #Inflation #ShivaParvati #HWNews

Videos similaires