'काली' पर मचे घमासान पर TMC प्रवक्ता ने ममता को बचाने के लिए पार की सारी हदें । Kaali Controversy

2022-07-10 1

फिल्म काली पर निर्माता लीना मणिमेकलाई की फिल्म के एक पोस्टर पर संग्राम छिड़ा है। काली पोस्टर विवाद पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग तीन दिन से बीजेपी कर रही है-- इस बीच आज इस विवाद में टीएमसी और विवाद का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री मोदी ने एंट्री मारी है। प्रधानमंत्री ने एक कार्यक्रम में मां काली की महिमा का वर्णन किया औऱ कहा देश पर मां काली की कृपा है। इसके बाद बीजेपी और आक्रामक हो गई है। बीजेपी ने महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी है... आज हम करेंगे इसी मुद्दे पर करेंगे बड़ी बहस- काली के नाम राजनीति का संग्राम 

Videos similaires