SriLanka Crisis :श्रीलंका संकट पर बोले विदेश मंत्री एस. जयशंकर प्रसाद, कहा- कोई शरणार्थी संकट नहीं

2022-07-10 409

Sri Lanka Crisis :विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर कहा है कि श्रीलंका की ताजा स्थिति पर हमारी नजर बनी हुई है... अभी तक किसी भी प्रकार शरणार्थी संकट नहीं है... उन्होंने आगे कहा कि...हम हमेशा से श्रीलंका के समर्थक रहे हैं, मदद करने की कोशिश कर रहे हैं... और हमेशा मदद करेगें... वे अपनी समस्या को कम करने की कोशिश कर रहे हैं... हम देखेंगे क्या होता है....हालांकि अभी तक कोई शरणार्थी संकट नहीं है...

Videos similaires