भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका से आ रहीं तस्वीरें बेहद चिंताजनक हैं. देश की जनता ने शनिवार को राष्ट्रपति के आवास को कब्ज़े में ले लिया और पीएम के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया. देश के राष्ट्रपति Gotabaya Rajapaksa फरार हैं. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों अब जाकर इस्तीफा देने को तैयार हुए हैं. ऐसे में इस विश्लेषण में Vijay Vidrohi बता रहे हैं कि कैसे President Gotabaya Rajapaksa के 'तुगलकी' राज में आर्थिक रूप से बर्बाद हुआ श्रीलंका.