छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के बीजापुर(Bijapur) में लगातार हो रही बारिश(Rain) अब मुसीबत बनती जा रही है...रविवार सुबह एक बरसाती नाले को पार करते समय पीडीएस चावल से भरा ट्रक बह गया...हांलाकि गनीमत ये रही कि, समय रहते ट्रक ड्रायवर को बचा लिया गया...हादसे की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे...दरअसल ड्राइवर PDS के चावल से भरा ट्रक लेकर मेट्टूपल्ली से होकर बहने वाले बड़ानाला को पार कर रहा था...इसी दौरान ट्रक का इंजन बंद हो गया... इस पर ड्राइवर ट्रक से बाहर निकला...इसी दौरान नाले का बहाव अचानक तेज हो गया...