Video Story- इस पहाड़ी घाट से नीचे उतर रही थी बस, अचानक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी, 20 घायल

2022-07-10 20

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम-बैहारघाट-जैतहरी मुख्य मार्ग पर १० जुलाई की सुबह ११ बजे तेज रफ्तार की बस घाट से नीचे उतरतेे समय बैहार गांव के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार २० यात्रियों को चोंटे आई। सभी घायलों को सीएचसी जैतहरी में भर्ती कराया गया, इनमें ५ की ह