एलम मस्क ट्विटर नहीं खरीदेंगे. अब तक आपको ये पता चल चुका होगा. जल्दी से 6 प्वाइंट्स में बात इसकी करेंगे कि मस्क ने ये डील कैंसल क्यों की. बात इसकी भी करेंगे की इसका ट्विटर पर क्या असर हुआ. बात तो इसकी भी करेंगे कि ट्विटर ने जो लीगल एक्शन की बात कही है उसका पॉसिबल फ्यूचर क्या हो सकता है. ट्विटर पर बात करनी इसलिए ज़रूरी है क्योंकि ये सबसे पावर फुल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. सारे प्वाइंट्स तसल्ली से समझने के लिए देखें ये बिन मांगा ज्ञान.