सिंहासन खाली करो कि जनता आती है...रामधारी सिंह "दिनकर" की कविता की ये लाइन सोशल मीडिया पर वायरल हैं. सोशल मीडिया पर वो तस्वीरें और वीडियोज़ भी वायरल हैं जिनमें श्रीलंका की जनता प्रेसिडेंट हाउस के अंदर तक पहुंच गई है. अंदर घुसने के पहले जब उन्होंने प्रेसिडेंट हाउस को घेर लिया था तब ख़बर आई कि देश के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे यहां से भाग गए हैं. आर्थिक रूप से तबाहो-बर्बाद हो गए श्रीलंका में गो-गोटा-गो के नारे रुक नहीं रहे. प्रेसिडेंट हाउस में घर कर चुकी जनता को श्रीलंका के जाने-माने लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. ऐसे ही एक समर्थन वाले ट्वीट में देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कहा कि लोगों की जीत हुई और अब गोटबाया को इस्तीफा दे देना चाहिए. पूरा घटनाक्रम समझने के लिए देखें ये Bin Manga Gyan.