करण जौहर का पॉपुलर शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) जब से शुरू हुआ है तब से दर्शकों की नजर शो पर ही है. शो के पहले गेस्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट बने हैं. इस जोड़ी पर करण ने बिना तरस खाए अपने सवालों से घेर लिया था. साथ ही रणवीर सिंह से करण ने हैरान करने वाले सवाल किए जिसे सुनने के बाद हर किसी को हैरानी हुई. शो में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और उनकी वाइफ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)की निजी जिंदगी से जुड़े हुए सवाल किए गए थे. बाकि कुछ समय तक तो लोगों को हंसी आई. लेकिन जब एक्टर की सुहागरात पर सवाल किया गया तो लोग चौंक गए क्योंकि रणवीर ने खुलकर सारी बातें शेयर की.
#RanveerDeepikaBedroomSecret #RanveerSingh #deepikapadukone