सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की भला कौन भूल सकता है. एक्टर एक शानदार स्टार थे. उनके निधन के बाद उनके चाहने वालों का दिल टूट गया. इसके साथ ही उनके निधन का गहरा असर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के करियर पर पड़ा. दरअसल, एक्ट्रेस के ऊपर एक्टर के मौत की शंका जताई गई थी. हालांकि बाद में वो निर्दोष पाईं गईं थी. इन सब कारणों से रिया को काम मिलना भी बंद हो गया था. अब लेकिन एक्ट्रेस के फैंस के लिए खुशखबरी है वो जल्द ही पर्दे पर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वाली हैं.
#RheaChakraborty #RheaChakrabortyTollywood #RheaChakrabortyNextMovie #RheaChakrabortyFamousMovie