Video Story- जिले के इन दो बूथों पर दोपहर तक नहीं गिरे एक भी वोट, अधिकारियों के मनाने बाद मतदान

2022-07-08 33

अनूपपुर। जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत ठोढहा में शामिल ग्राम बसखला के बूथ क्रमांक ५१ पर सुबह से एक भी वोट ग्रामीणों ने नहीं डाले हैं। यहां ग्रामीणों ने सूची में नाम नहीं तो वोट नहीं की पोस्टर लगाकर चुनाव का बहिष्कार किया है। हालांकि ग्रामीणों को मनाने सुबह से ही प