UP में एंबुलेंस में फर्जी बिल दिखाकर किया जा रहा है घोटाला । Ghanti Bajao

2022-07-08 106

जब किसी इंसान का जीवन संकट में हो तो उसे अस्पताल पहुचाने के लिए सबसे जरुरी चीज क्या होती है. जाहिर तौर पर आप कहेंगे एंबुलेंस. आप ये जानकर दंग रह जाएंगे कि हमारे जीवन को बचाने वाली एंबुलेंस के नाम पर भी घोटाला हो रहा है. हम लेकर आए हैं एंबुलेंस सर्विस से जु़ड़ा एक ऐसा गंभीर मामला जिसमें हमें और आपको ज़रिया बनाकर एक प्राइवेट कंपनी खेल रही है करोड़ों का खेल, लगा रही है सरकार को चपत. उत्तर प्रदेेश में राज्य सरकार देती है फ़्री एंबुलेंस सेवा लेकिन जो हमारी सहूलियत होनी चाहिए उसका सहारा लेकर चलाया जा रहा है बड़ा स्कैम. कागजों पर चल रही हैं ये एँबुलेंस और बिल बनाए जा रहे हैं उन लोगों के जिन्होंने एंबुलेंस इस्तेमाल ही नहीं कीं. 

Videos similaires