2024 से पहले Akhilesh और Rajbhar के बीच टूट न जाए करार ? | Vishleshan

2022-07-08 39

आज विश्ललेषण में सबसे पहले बात होगी अखिलेश को येलो अलर्ट की... क्योंकि समाजवादी पार्टी और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी का गठबंधन रहेगा या नहीं इसका भविष्य आने वाले 3 दिनों पर टिका था... क्योंकि राजभर ने अखिलेश यादव को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था...लेकिन तय समय खत्म होने से पहले ही राजभर पाला बदलते नजर आ रहे हैं... क्योंकि जिन राजभर को विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ खड़ा होना था... वो सीएम योगी के खेमे में नजर आ रहे हैं... . तो सवाल बड़ा है कि क्या राजभर का अखिलेश से मन भर गया है... क्यों सच तो ये है कि राजभर को मनाने की कोशिश अखिलेश ने भी नहीं की...

Videos similaires