आज विश्ललेषण में सबसे पहले बात होगी अखिलेश को येलो अलर्ट की... क्योंकि समाजवादी पार्टी और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी का गठबंधन रहेगा या नहीं इसका भविष्य आने वाले 3 दिनों पर टिका था... क्योंकि राजभर ने अखिलेश यादव को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था...लेकिन तय समय खत्म होने से पहले ही राजभर पाला बदलते नजर आ रहे हैं... क्योंकि जिन राजभर को विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ खड़ा होना था... वो सीएम योगी के खेमे में नजर आ रहे हैं... . तो सवाल बड़ा है कि क्या राजभर का अखिलेश से मन भर गया है... क्यों सच तो ये है कि राजभर को मनाने की कोशिश अखिलेश ने भी नहीं की...