ठाकुर दास, कविता पुंडीर, नरेंद्र ने लोगों को वैक्सीन लगाने की अपील की, Amar Ujala Swasthya Abhiyan

2022-07-08 3,163

अमर उजाला स्वास्थ्य अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश के लोक कलाकारों और खिलाड़ियों ने लोगों को कोरोन वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने की अपील की है।हिमाचली कलाकार ठाकुर दास राठी ने कहा कोरोना का खतरा अभी नहीं टला है। सभी से आग्रह है कि जिन्होंने पहली डोज लगवाई है, वे दूसरी डोज लगवाएं। बुजुर्गों को भी बूस्टर डोज लगानी चाहिए। अगर हम टीका नहीं लगाते हैं तो अपने साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। मॉडल कविता पुंडीर ने कहा कि मैं नहीं चाहती कि कोरोना के कारण मेरे प्रदेश के लोगों की क्षति हो, ऐसे में सभी को टीकाकरण करवाना चाहिए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दो गज की दूरी सुनिश्चित कर मास्क और सैनिटाइजर का भी उपयोग करना चाहिए। लोक गायक नरेंद्र कुमार ने कहा कि पिछले दो साल से करोना महामारी का मुकाबला देश और प्रदेश की समस्त जनता ने डटकर किया है। सभी ने महामारी से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ली हैं। अब कुछ लोग भ्रांतियों में आकर बूस्टर डोज नहीं ले रहे हैं। सभी भ्रांतियों को दरकिनार कर बूस्टर डोज जरूरी लें। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त घट नृत्यांगना फूलां देवी ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। कुछ लोग अभी वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने से कतरा रहे हैं। सभी लोगों से अपील है कि बूस्टर डोज लगवाएं। अंतरराष्ट्रीय मेराथन धाविका कल्पना परमार ने कहा कि कोरोना बीमारी काफी गंभीर है। इसे बचाव के लिए हमें कोरोना वैक्सीनेशन करवानी चाहिए। दो डोज लगवाने के बाद बूस्टर डोज भी लगवाई है। हमें कोरोना वैक्सीन की मुहिम में आगे आना चाहिए। लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए इस अभियान में सभी साथ दें। जब हम स्वस्थ रहेंगे, तभी परिवार स्वस्थ होगा।

Videos similaires