हनुमान चालीसा(Hanuman Chalisa) विवाद की आंच महाराष्ट्र(Maharashtra) से होते हुए मध्यप्रदेश( Madhya Pradesh) तक पहुंच गई है...जहां पर छात्रों(Students) द्वारा हनुमान चालीसा(Hanuman Chalisa) पढ़ने पर पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना(Fines) लगाया गया है...मामला सीहोर(SEHORE) का है...जहां के वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (वीआईटी) प्रबंधन ने जुर्माना ठोका है...ये खबर बाहर आते ही हंगामा मच गया...हिंदूवादी संगठन संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया...