Kaali Movie Poster Row: PFI क्यों कर रहा Mahua Moitra के बयान का समर्थन?

2022-07-08 157

मां काली के विवादित पोस्टर और TMC सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर भड़की आग में आज PFI भी कूद पड़ा. जो PFI सिर तन से जुदा के नारों के बाद हुई वारदातों को लेकर कटघरे में खड़ा है, वो मां काली के अपमान पर मचे घमासान में महुआ मोइत्रा की पीठ थपथपा रहा है. महुआ मोइत्रा के विवादित बयान पर छिड़ी महाभारत और इसमें PFI की एंट्री कैसे हुई...देखिए हमारी ये रिपोर्ट.