हम आपको बता दें कि इस साल की बाढ़ में अब तक देश में 50 हजार से ज्यादा घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं यानी करीब दो से ढाई लाख लोग बेघर हो चुके हैं । सवाल है कि अब ये लोग कहां जाएंगे । जिन राज्यों में बाढ़ का सबसे ज्यादा कहर है वो वही राज्य हैं जहां हर साल बाढ़ आती है, फिर भी वहां की सरकारों ने कोई तैयारी क्यों नहीं की...अब आपको दिखात हैं इसी बाढ़ का एक और पहलू...ऐसा नहीं है हर जगह बाढ़ ने जो तबाही मचाई है वो कुदरती ही है... असम के सिलचर शहर में बाढ़ के पीछे आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने ऐसे चार युवकों को पकड़ा है जिन पर आरोप है कि उन्होंने बराक नदी बांध के एक हिस्से को इस तरह से तोड़ा की शहर में बाढ़ आ गई। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सर्मा ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।