राष्ट्रपति चुनाव से पहले सपा गठबंधन में दरार, क्योंकि यहां Akhilesh-Jayant के साथ नहीं दिखे Rajbhar

2022-07-07 9,128

विधानसभा चुनाव से पहले जिस गठबंधन को अखिलेश यादव ने रंग-बिरंगे फूलों के गुलदस्ते का नाम दिया था.. आज वो गठबंधन टूट की कगार पर पहुंच गया है...दरअसल आज विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा लखनऊ में थे... जहां उनके साथ अखिलेश यादव और जयंत चौधरी तो मौजूद थे...लेकिन ओमप्रकाश राजभर नदारद थे..क्योंकि अखिलेश यादव ने आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने सहयोगी ओमप्रकाश राजभर को बुलाया ही नहीं था...यशवंत सिन्हा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके एक तरफ अखिलेश यादव बैठे दिख रहे थे... और दूसरी तरफ आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी मौजूद थे..इसके अलावा सपा गठबंधन के सहयोगी दल का कोई भी नेता इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नहीं था...माना जा रहा था कि राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष अपने प्रत्याशी यशवंत सिन्हा के लिए पूरी तरह लामबंद होगा... लेकिन अखिलेश यादव का ओमप्रकाश राजभर को ना बुलाना बता रहा है.. कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले यूपी में विपक्ष दलों में दरार पड़ चुकी है...  

Videos similaires