जैसलमेर. जैसलमेर की ऐतिहासिक दीवान सालमसिंह की हवेली की कलात्मक छतरी के पत्थर गुरुवार को आई तेज बारिश से गिर गए। गनीमत यह रही कि पत्थर के टुकड़े हवेली के चौक में गिरे उस समय वहां कोई नहीं था। गौरतलब है कि वर्ष १८१५ में निर्मित इस हवेली का स्थापत्य मशहूर है लेकिन विगत वर