ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी का दक्षिण भारत में विस्तार करने के लिए एक नया बाहुबली खोज लिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से राज्यसभा के लिए नए-नए नामांकित हुए स्क्रिप्ट राइटर वी विजयेंद्र प्रसाद के जरिए प्रधानमंत्री मोदी और पूरी बीजेपी दक्षिण भारत में अपना विस्तार करने की कोशिश में है. विजयेंद्र प्रसाद दक्षिण भारत के साथ ही पूरे भारत के लिए एक जाने-पहचाने चेहरे हैं, क्योंकि वो बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्मों के स्क्रिप्ट राइटर हैं और साथ ही वो एसएस राजामौली के पिता भी हैं. इसके अलावा मशहूर संगीतकार इलैयाराजा, उड़नपरी के नाम से मशहूर पीटी ऊषा और धर्मगुरु वीरेंद्र हेगड़े भी हैं, जिन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया गया है और ये सभी दक्षिण भारत से ही हैं, जिनका इस्तेमाल दक्षिण भारत में बीजेपी अपने विस्तार में कर सकती है. आखिर क्या है ये नई राजनीति, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.